Discover the Magic of

Learning Innovation Growth Adventure Imagination Development

Discover the Magic of

Learning Innovation Growth Adventure Imagination Development

WELCOME TO VARDHAMAN
PUBLIC SCHOOL

Welcome to our esteemed institution, affiliated with CBSE, offering a premier co-educational experience for students from Kindergarten to Grade 12, with English as the medium of instruction. Our thoughtfully designed curriculum encourages exploration and nurtures creativity, curiosity, and independence.

We prioritize the development of self-reliance, tolerance, and teamwork, fostering a dynamic learning environment that equips students for the complexities of the 21st century. Our approach celebrates individuality, extending education beyond academics to include a robust integration of sports and extracurricular activities, promoting holistic growth.

Our ultimate mission is to empower students with the skills and strategies necessary for lifelong success. We invite you to join us on this journey of excellence in education.

2

Why Choose Vardhaman Public School ?

At Vardhaman Public School, we revolutionize education by fostering an inspiring environment that transcends traditional limits. Here’s why choosing us is a transformative decision for your child’s future.

When you choose Vardhaman Public School, you are opting for a world-class institution committed to holistic development. Our innovative curriculum empowers students to excel academically, socially, and personally. Join us in nurturing the trailblazers and leaders of tomorrow. Your child’s bright future begins here.

Results

Our Latest Results

Celebrating milestones of hard work, passion, and success.

Review

Why Parents Trust Us

आरती जैन
आरती जैन (बिहार)

नमस्कार मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि वर्धमान पब्लिक स्कूल बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है ।बच्चों का भविष्य उनके वर्तमान शिक्षा और परिवेश पर निर्भर करता है । आप एक अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं एवं बच्चों के नैतिक मूल्य, व्यवहारिक ज्ञान और सामाजिक कौशल को भी प्रदान कर रहे हैं । यहां के वातावरण में वे न केवल ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं बल्कि अपनी सोचने समझने की क्षमता, रचनात्मक और आत्मविश्वास को भी विकसित कर रहे हैं

सुनीता नाग 
सुनीता नाग  (छिंदवाड़ा)

शिक्षा अनुशासन संस्कार वर्धमान का ये वाक्य है और वह इसे बखूबी से निभा भी रहा है । पहले हमने अपने बड़े बेटे अनित्य नाग को प्रवेशित किया था उसके बाद हमने अपने छोटे बेटे आदित्य नाग को भी प्रवेश दिलवाया ।अभी मेरा बेटा बीटेक भारत के प्रतिष्ठित कॉलेज से कर रहा है । वर्धमान स्कूल में स्कूली शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाती है ।यह व्यवस्था हमें काफी अच्छी लगी की 12वीं करने के साथ ही बच्चे अपनी आगामी शिक्षा प्राप्त करने के लिए भी तैयार हो जाता है। उसे अलग से कोई भी कोचिंग करने की जरूरत नहीं है । धन्यवाद

नितिन जैन 
नितिन जैन  ( परासिया )

वर्धमान पब्लिक स्कूल में प्रवेश दिलाने के बाद हम काफी ज्यादा तनाव रहित महसूस कर रहे हैं क्योंकि जब मेरा बेटा परासिया मे पढता था तो हम उसकी शिक्षा को लेकर बहुत चिंतित रहते थे। वर्धमान का सिस्टम एवं रहने खाने की सभी व्यवस्थाएं बहुत ही अच्छी है ।खासतौर पर बच्चे दिन भर एक व्यवस्थित दिनचर्या में रहते हैं। समय पर उठाना ,चाय नाश्ता करना, स्कूल जाना, खाने में सभी प्रकार की सामग्री खाना और इन सब के बाद शाम को कोचिंग व दिन खत्म होने के बाद सेल्फ स्टडी करके अपना वर्क कंप्लीट करके समय पर सोना ।

Mrs. Neeta Rathore
Mrs. Neeta Rathore (Harda)

Vardhaman Public School, Itarsi is an exceptional educational institution, known for its conducive learning environment, caring attitude towards students, and dedicated teaching staff. I feel proud and reassured that my child is a part of this esteemed school.

मीनाक्षी संजय दुआ
मीनाक्षी संजय दुआ (सारणी)

मैं अपने बच्चे की पढ़ाई और उसके लिए स्कूल के प्रयासों से संतुष्ट हूं। बच्चों को पढ़ने में आपके द्वारा लगाए गए सभी प्रयासों, धैर्य और प्यार की सरहाना करती हूं ।आप हमारे बच्चे के लिए जो सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं यह प्रयास प्रशंसनीय है। आपके शिक्षकों को भी धन्यवाद ।उनका सहयोग और नरम व्यवहार बच्चे को अपनी पढ़ाई अच्छी तरह से करने में मदद करता है । साथ ही हॉस्टल के पारिवारिक माहौल मे हमारे बच्चे की संपूर्ण देखभाल होती है। उससे हम पूर्ण रूप से संतुष्ट है ।

मनोज सरोडे 
मनोज सरोडे  (बैतूल)

मेरे बेटे को यहां वह सभी सुविधाएं मिल रही है जो महानगरों में भी नहीं मिलती है क्योंकि उसके प्रवेश के पूर्व मैंने भोपाल, इंदौर व और भी जगह विजिट किया किंतु मुझे यहां की कार्य प्रणाली व अन्य सभी सुविधाएं बहुत ही अच्छी लगी ।अभी मेरा बेटा पूर्णतः परिवर्तित हो गया है ।उसके व्यक्तित्व में भी परिवर्तन आया है ।पढ़ाई की यदि बात करें तो टीचर्स का बच्चों के साथ तालमेल काफी अच्छा है व उन सभी की विषय पर बहुत ही अच्छी पकड़ है । मैं वर्धमान पब्लिक स्कूल के सभी सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता हूं । जिनके मार्गदर्शन में मेरे बच्चे का भविष्य बन रहा है

सुनील दाली 
सुनील दाली  (सारणी)

वर्धमान पब्लिक स्कूल एवं हॉस्टल का प्रबंधन और शिक्षण कार्य प्रणाली अत्यंत सुविधाजनक एवं कमाल की है। हमें किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या अपने पाल्या को यहां पढ़ने में नहीं होती है। पहले से कई गुना हमारे पाल्य में परिवर्तन यहां रहते हुए आया है ।पहले हम उसकी मोबाइल की आदत को लेकर बहुत ही चिंतित थे किंतु जब से उसे हमने हॉस्टल में डाला है उसकी यह आदत में बहुत सुधार आया है हम उसकी पढ़ाई से बहुत ही संतुष्ट है एवं हमारा निर्णय ठीक था ।

राजेंद्र पगारे 
राजेंद्र पगारे  (हरदा)

यहां की शिक्षा एवं रहवासी व्यवस्था अपने आप में बेमिसाल है। मेरा बच्चा पहले जिस स्कूल में था और आज वर्धमान में है दोनों में जमीन आसमान का अंतर है ।वर्धमान में रहकर मैं अपने बच्चों में सर्वांगीण विकास को देख रहा हूं । उसकी पढ़ाई मैं तो अंतर आया ही है साथ ही उसके व्यक्तित्व में भी निखार आया है। पहले वह अंतर्मुखी हुआ करता था । परंतु अब वह खुलकर अपने विचार हमारे सामने रखता है और उसकी कार्यशैली एवं वाकपटुता देखकर हम भी हैरान है । हमें लगता है कि हॉस्टल का हमारा निर्णय सही रहा है।

असवार
असवार (भैंसदेही)

हमने वर्धमान में प्रवेश के पूर्व लगभग संपूर्ण मध्य प्रदेश के रहवासी स्कूल जो हमारी पहुंच में थे उनका मुआयना कर लिया था। किंतु जब हमने यहां विजिट किया तो पाया कि हमें जो सुविधा यहां प्राप्त हो रही है वह अन्य कहीं नही मिल रही है । तब हमने यही प्रवेश का निर्णय लिया । पहले हमने अपने बड़े बेटे का एडमिशन करवाया उसके बाद मैंने अपने छोटे बेटे का भी एडमिशन यही करवाया । स्कूल की पढ़ाई एवं हॉस्टल की सभी व्यवस्थाओं को लेकर मैं बहुत ही संतुष्ट हूं ।

डॉक्टर विजय बनाकर 
डॉक्टर विजय बनाकर  (बैतूल)

हम अपने बेटे की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को लेकर बहुत ही चिंतित थे कि किस प्रकार एवं कहां उसकी तैयारी करवाई जाए । क्योंकि भविष्य में उसे एक अच्छा कॉलेज प्रतियोगिता परीक्षा पास करके ही प्राप्त होगा । एवं आज के कंपटीशन के इस दौर में आप बिना तैयारी के अपना करियर नहीं बना सकते हैं । भोपाल इंदौर व अन्य महानगरों में घूमने के बाद वर्धमान के बारे में पता चला कि यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाती है । तब हमने अपने बच्चों को प्रवेश दिलवाया तथा आज हम अपने बच्चों की पढ़ाई से संतुष्ट हैं।

Pooja Sahu 
Pooja Sahu  (Parduna)

Thank you vardhaman for being the 2nd parents of my daughter for 5 year. Your management, faculty were soo good that you made my daughter this capable soo that she can do her things by her own . Her hostel Life helped her alot to sustain with the outside world..... thank you to all the warden, manager sir for talking care of her and made the best version of herself so beautiful.

Sama Jain
Sama Jain (Kolkatta)

Vardhaman Public School is the best school for my child, because here I got all the facilities which I wanted along with education for my child.I really appreciate your dedication and hard work and I know that my child has learned a lot from you this year, and I sincerely thank you for all the extra effort you put in to help my child grow and learn.

देशमुख 
देशमुख  (बैतूल)

वर्धमान पब्लिक स्कूल इटारसी जो सर्व सुविधायुक्त स्कूल जहां अच्छी शिक्षा ,रात्रि कालीन क्लास ,खेल के साथ बच्चों को हॉस्टल की सर्व सुविधा युक्त हॉस्टल, जहां पालक की भांति व्यवहार व बिना किसी मोबाइल के पढ़ाई आदि सुविधाओं से हमें बड़ी संतुष्टि मिली ।साथ बेटे नयन को एक अच्छे अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने का अवसर प्राप्त हुआ । जिसके लिए स्कूल के संचालक गण , शिक्षक एवं स्टाफ के सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हैं ।

मोनिका निरापूरे 
मोनिका निरापूरे  (बैतूल)

मेरे दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी । अपने दोनों बच्चों का एडमिशन वर्धमान में करवाया था। प्रवेश के पूर्व ही उनका विजन बेहद साफ था कि बेटे को इंजीनियर बनना है और बेटी को डॉक्टर । मुझे बहुत खुशी है कि जिस उद्देश्य के लिए मैंने अपने बच्चों को प्रवेश दिलाया था वह पूरा हुआ । वर्धमान का टीचिंग स्टाफ एवं मैनेजमेंट तारीफ के लायक है । यहां हमें हॉस्टल में बच्चों के रहने व खाने की व्यवस्था अच्छी मिली एवं पारिवारिक माहौल में हमारे बच्चे ने अपने दोनों टारगेट को प्राप्त किया ।

सुभाष राठौड़
सुभाष राठौड़

घर में रहकर बच्चों को पढ़ना मुश्किल हो रहा था और चाह कर भी हम अपने बच्चों को वह शिक्षा प्रदान नहीं करवा पा रहे थे जो हम चाहते थे ।तब हमें वर्धमान पब्लिक स्कूल के बारे में पता चला कि यहां अच्छी शिक्षा से बच्चे का सर्वांगीण विकास भी होता है। आमतौर पर यह देखा जाता है कि हॉस्टल में खाने की व्यवस्था ठीक नहीं होती है, किंतु इस स्कूल में हमारे बच्चे को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ रहने, खाने की व्यवस्था भी प्राप्त हुई है ।मैं यहां के कुशल प्रबंधन को लेकर भी काफी संतुष्ट हूं ।मुझे अच्छा लगता है यह सोचकर कि मेरा निर्णय अपने बेटे को लेकर ठीक रहा ।

Deepmala - Vikram Nagda 
Deepmala - Vikram Nagda  (Khirkiya)

My sincere gratitude to the Vardhaman family for their unwavering dedication and commitment towards all students. Your constant presence, genuine care, and ability to listen to their concerns have made a remarkable difference in their lives. We truly appreciate the positive influence you have had on their character and overall development.

NEWS

Latest Stories

Connect / Vardhaman Public School

SENIOR WING SHOWCASE

Boarding DELIGHTS

JUNIOR WING DELIGHTS